राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 9:02 PM IST

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कार से 25 लाख का डोडाचूरा जब्त, चालक फरार

चित्तौड़गढ़ जिले की जावदा थाना पुलिस ने रविवार को 241 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. इसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है. डोडाचूरा ले जा रहा वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

241 kg doda sawdust seized in Chittorgarh
कार से 25 लाख का डोडाचूरा जब्त

चित्तौड़गढ़.जिले की जावदा थाना पुलिस ने रविवार तड़के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर एक कार से 241 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. जब्त डोडाचूरा की कीमत 25 लाख आंकी गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर वांछित अपराधियों की तलाशी व अवैध गतिविधियों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण व डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी घेवरचंद व पुलिस जाप्ता द्वारा मुवादा गांव से आगे पुलिया पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान पतलोई झीकरा की तरफ से एक कार आई जिसका चालक पुलिस को वर्दी में देखकर नाकाबंदी स्थल से करीब 100-150 मीटर पहले उक्त कार को रोककर कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. जिसका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन भोर का का फायदा उठा जंगल की तरफ भाग गया.

पढ़ें:नाले में गिरी पिकअप से 40 लाख का अवैध डोडा चूरा जब्त, कूदने के प्रयास मे चालक पेड़ से टकराया

कार में अवैधानिक वस्तु या अवैध अफीम डोडाचूरा होने की आशंका में कार की तलाशी ली गई, तो कुल 16 प्लास्टिक कट्टों में 241 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला. कार व डोडाचूरा को जब्त कर थाना जावदा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया. कार्रवाई टीम में उप निरीक्षक थानाधिकारी घेवरचंद, एएसआई राधेश्याम मीणा, कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र, बाबुलाल, विनोद, सुरेश व अनुराग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details