उदयपुर/चित्तौड़गढ़/डूंगरपुर. रीट की परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों को लेकर चाक-चौबंद है. उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, एसपी राजीव प्रचार सभी तैयारियों का लगातार फीडबैक ले रहे हैं. उदयपुर में परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
जिले में रविवार को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा पूर्ण रूप से बंद की गई है. संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट चेतन देवड़ा की सिफारिश पर REET Exam के कारण उदयपुर जिले के उपखंड कोटड़ा और लसाडिया को छोड़कर शेष क्षेत्र में 26 सितम्बर को 6AM से 6PM तक इंटरनेट सेवा(लीज़ लाइन को छोड़कर) निलंबित है.
उदयपुर जिले के कुल 157 केन्द्रों पर रीट परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, विभन्न समाजों एवं जनप्रतिनिधियों ने निःशुल्क भोजन पैकेट, चाय नाश्ता और आवास की व्यवस्था की है. जिला रसद अधिकारी गीतेश मालवीय ने बताया कि यदि कोई भी संस्था अथवा समाजसेवी निःशुल्क व्यवस्था करना चाहे तो इस व्यवस्था के लिए समन्वयक व प्रवर्तन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह राणावत के मोबाईल नम्बर 9828028328 से संपर्क किया जा सकता है.
रीट अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए वाहन व्यवस्था की कवायद के तहत जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिले के 174 पेट्रोल पंपों का अधिग्रहण किया है. कलक्टर देवड़ा ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए अधिग्रहित किये गए वाहनों के लिए डीजल व्यवस्था के उद्देश्य से इन पेट्रोल पम्पों का अधिग्रहण किया गया है. उन्होंने बताया कि इन पेट्रोल पम्पों पर कूपनों के आधार पर अधिग्रहित वाहनों के लिए डीज़ल दिया जायेगा और डीजल के बदले शुल्क नहीं लिया जायेगा. कलक्टर ने रसद अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि समस्त अधिग्रहित पेट्रोल पम्पों को कूपन के बदले पीओएल दिए जाने के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए.
चित्तौड़गढ़ में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
जिले में रविवार को होने वाली रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. परीक्षा के तहत जिला पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों एवं यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.परीक्षा को शांतिपूर्वक निपटाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में करीब 1500 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. इसके अलावा 18 पुलिस मोबाइल दल व 17 सतर्कता दल में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस का जाप्ता लगाया गया है. नकल गिरोह पर भी निगरानी रखी जा रही है. जिले के व्यापारियों ने पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें-REET Exam को लेकर बीकानेर संभाग के चारों जिलों में कल इंटरनेट बंद
रीट परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरीः एसपी
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि रीट परीक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह तैयार है. इस परीक्षा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण पुलिस व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह को बनाया गया है. इनकी सहायता के लिए जिले के सभी वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी सह प्रभारी होंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकल गिरोह पर निगरानी रखने के लिए जिले की साइबर टीम, जिला विशेष शाखा व आसूचना अधिकारियों को लगाया गया है. ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए रखेंगे. परीक्षा केंद्रों पर भी सीसी टीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.