चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव 2020 के अंतर्गत मंगलवार को शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना होगी. मतगणना दो चरणों में होगी. पहले चरण में पंचायत समिति और दूसरे चरण में जिला परिषद वार्ड के नतीजे सामने आएंगे. निर्वाचन विभाग की ओर से इसकी तमाम तैयारियां सोमवार रात पूरी कर ली गई. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने देर रात मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.
जिले में सभी 11 पंचायत समिति क्षेत्रों के वादों की मतगणना सुबह 9:00 बजे शुरू होगी. संबंधित मतगणना स्टाफ सुबह 7:30 बजे ही पहुंच जाएगा. वहीं जिला परिषद वार्ड की मतगणना दोपहर 1:00 बजे शुरू हो पाएगी. मतगणना संबंधित तमाम तैयारियों को सोमवार रात अंजाम दे दिया गया. निर्वाचन विभाग की ओर से हर पंचायत समिति की मतगणना के लिए 15 टेबल रखी गई है. पीठासीन अधिकारी की देखरेख में प्रत्येक पंचायत समिति के लिए सुपरवाइजर और काउंटिंग ऑफिसर भी लगाए गए हैं. सभी 11 पंचायत समितियों के लिए 165 काउंटर बनाए गए हैं. हर काउंटर पर 2 कर्मचारियों का स्टाफ लगाया गया.