पाली. ईटीवी भारत की ओर से पाली शहर में मतदान जागरुकता को लेकर विभिन्न स्थानों पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत पाली शहर में सरस्वती बी एड कॉलेज और बांगड़ कॉलेज में मतदान जागरुकता को लेकर शपथ कार्यक्रम रखा गया.
ईटीवी भारत के साथ मिलकर पाली के युवाओं ने ली मतदान की शपथ...Video - कॉलेज के युवाओं
ईटीवी भारत की ओर से पाली शहर में मतदान जागरुकता को लेकर विभिन्न स्थानों पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के युवाओं ने पाली में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली. साथ ही अपने परिजनों और आसपड़ोस में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई.
शपथ कार्यक्रम से पहले दोनों ही कॉलेज के युवाओं को ने ईटीवी भारत ऐप के बारे में जाना. युवाओं ने बताया कि अभी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले समाचारों का ज्यादा चलन चल रहा है. इस कारण से कई बार अशांति फैलने की भी स्थितियां पैदा हो चुकी हैं. ऐसे में ईटीवी भारत एक विश्वसनीय बैनर के साथ अपने समाचार प्रकाशित कर लोगों को स्पष्ट समाचार सच्चाई के साथ दिखाएगा.