राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में सोमवार की बारिश के बाद मंगलवार को बनी रही उमस - rain

राजस्थान में सोमवार को हुई बारिश के बाद मंगलवार के दिन कई इलाकों में उमस बनी रही. जिसके कारण जीवन भी अस्त-व्यस्त होता नजर आया तो वहीं तापमान में भी इजाफा देखने को मिला.

राजस्थान में सोमवार की बारिश के बाद मंगलवार को बनी रही उमस

By

Published : Jul 3, 2019, 10:30 AM IST

जयपुर.प्रदेश में सोमवार की बारिश के बाद मंगलवार का दिन उमस भरा रहा. जिसके बाद तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. सोमवार को जहां तापमान में 2 से 3 दिन डिग्री की गिरावट आई थी तो वहीं मंगलवार को एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हुई. ऐसे में अब प्रदेशवासियों का मानसून का इंतजार लगतार बढ़ता जा रहा है.

राजस्थान में सोमवार की बारिश के बाद मंगलवार को बनी रही उमस

बता दें कि प्री मानसून की बारिश के बाद गर्मी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखा दिए हैं. मैसम विभाग की माने तो प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 3 या 4 जुलाई को मानसून की दस्तक को लेकर भी नोटिस जारी किया है.

जिसके बाद से ही प्रदेशवासियों की ओर से मानसून का इंतजार जारी है. वहीं विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. जिसके अंतर्गत तेज धूल भरी आंधी और आकाशीय बिलजी के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है.

मंगलवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

शहर तापमान

अजमेर 36.5 डिग्री

जयपुर 40.0 डिग्री

उदयपुर 34.4 डिग्री

बीकानेर 43.6 डिग्री

चूरू 42.8 डिग्री

जोधपुर 42.4 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details