राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे ने धौलपुर में कार्यकर्ताओं की ली बैठक...कार्यकर्ताओं में भरा जोश - dallu

पूर्व सीएम राजे मंगलवार को धौलपुर दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश फूंका. साथ ही करौली और धौलपुर जिले के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग समय बैठक भी ली. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया.

वसुंधरा राजे ने धौलपुर में कार्यकर्ताओं की ली बैठक

By

Published : Apr 18, 2019, 8:02 AM IST

धौलपुर. मंगलवार की देर शाम को अपने गृह जिले धौलपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को राज निवास पैलेस में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट को लेकर संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. पूर्व सीएम राजे पहले दौर में करौली जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई. उसके बाद धौलपुर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

वसुंधरा राजे ने धौलपुर में कार्यकर्ताओं की ली बैठक

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सभी भाजपाइयों में नया जोश भरा और जिम्मेदारी दी. बैठक में पदाधिकारियों को केंद्र सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने की बात कही. पदाधिकारियों के अनुसार बैठक में पूर्व सीएम राजे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. और यह सीट हर हाल में जीतनी है.

बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक की जिम्मेदारी दी गई. राजे ने कहा कि यह सीट जीतकर मोदी जी को मजबूत करना है. चुनाव का समय बहुत नजदीक आ गया है. 6 मई को करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होगा. कार्यकर्ता अभी से सक्रिय होकर मतदाताओं से रूबरू होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details