जयपुर. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जालूपुरा स्थित निवास पर सोमवार को बेरोजगारों का जमावड़ा लगा रहा. अलग-अलग संगठनों से जुड़े बेरोजगारों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया. भारी संख्या में युवाओं की भीड़ उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के घर के बाहर नजर आई. साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस भी तैनात थी. पायलट के घर के बाहर युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.
सभी बेरोजगारों ने सचिन पायलट से मांग रखी की सरकार जल्द ही इन भर्तियों को पूरा कराए, ताकि लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. पायलट के आवास के बाहर कई बार भीड़ इतनी हो गई कि पुलिस को वहां से बेरोजगारों को खदेड़ना तक पड़ा. जयपुर के अलावा अन्य शहरों से भी बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर सचिन पायलट के पास पहुंचे थे.
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के घर बेरोजगारों की भीड़ सचिन पायलट के घर के बाहर जमावड़ा लगाने वालों में पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018, पशुधन सहायक एवं सूचना सहायक, पंचायत राज एलडीसी 2013, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े सैकड़ों बेरोजगार शामिल थे. भर्ती को लेकर बेरोजगार में रोष देखा गया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. जबकि कुछ ऐसी भर्तियां है, जिसे लेकर कांग्रेस सरकार खुद ही कोर्ट में चली गई. इसके कारण बेरोजगार आज तक बेरोजगार ही बैठे है.
कई भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी होनी है, तो कई भर्ती परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया होनी बाकी है. इसके कारण बेरोजगार परेशान हो रहे हैं.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि नियुक्ति आदेश नहीं होने से करीब डेढ़ सौ से पौने दो सौ अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. हाईकोर्ट ने भी नियुक्ति के आदेश जारी कर रखे हैं लेकिन सरकार सेकंड बेंच में चली गई और नियुक्ति रुक गई. उन्होंने कहा कि कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दो बार फिजिकल दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि जब पहली बार फिजिकल हुआ था तो कीचड़ में फिजिकल देना पड़ा था. उसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि फिजिकल साफ-सुथरी और ढंग की जगह पर कराया जाए, इसके बाद दोबारा फिजिकल कराया गया. सभी चयनित अभ्यर्थियों ने दूसरा फिजिकल भी पास किया. लेकिन इसके बावजूद भी अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है. कांस्टेबल भर्ती से जुड़े चयनित अभ्यर्थियों ने सचिन पायलट के समर्थन में उनके निवास के बाद नारेबाजी भी की.
बेरोजगारों ने पायलट के सामने रखी ये मांगें
- एलडीसी भर्ती 2018 का टाइपिंग पैटर्न एवं टाइपिंग तिथि जारी की जाए और हाईकोर्ट में एडवोकेट जनरल से मजबूती से पैरवी करवा कर जल्द से जल्द स्टे हटवा कर भर्ती परीक्षा को पूरी करवाई जाए.
- आरपीएससी द्वारा आयोजित कराई गई हेड मास्टर भर्ती, एसआई भर्ती एवं वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाए.
- अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित कृषि पर्यवेक्षक, एनटीटी, लैब असिस्टेंट सहित अन्य भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जल्दी घोषित किया जाए.
- विद्युत विभाग द्वारा आयोजित हेल्पर 2 का परिणाम जल्द जारी करे और पुस्तकालय अध्यक्ष स्टेनोग्राफर फार्म फार्मस्टिक भर्तियों की परीक्षा तिथि जल्द से जल्द तय की जाए.