हनुमानगढ़. वर्तमान दौर में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या सबसे बड़ी है. पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है. पेड़ पौधे अधिक संख्या में काटे जा चुके हैं. जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. इसी को देखते हुए ईटीवी भारत ने मुहिम शुरू की है ग्रीन इंडिया हरा-भरा राजस्थान. इस मुहिम के तहत अब लोग जागरुक होने लगे हैं और मुहिम से जुड़ने लगे हैं. हनुमानगढ़ में इस मुहिम से वृक्ष मित्र क्लब जुड़ा है जिसने इस मुहिम को काफी सराहा और कहा कि निश्चित तौर पर इस मुहिम से लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे और पेड़ पौधे लगाएंगे. इसी मुहिम के तहत उन्होंने हनुमानगढ़ के भगत सिंह चौक पर पौधे लगाए और उन्हें बचाने का संकल्प भी लिया.
हरा-भरा राजस्थान : ईटीवी भारत की मुहिम के साथ जुड़ा वृक्ष मित्र क्लब...हनुमानगढ़ में भगत सिंह चौराहे पर किया पौधारोपण
पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से ईटीवी भारत ने मुहिम शुरू की है ग्रीन इंडिया हरा-भरा राजस्थान. इस मुहिम के तहत लोग अब जुड़ने लगे हैं. हनुमानगढ़ में वृक्ष मित्र क्लब ने भी इस मुहिम की सराहना की है और इस मुहिम से जुड़ कर भगत सिंह चौक पर पौधे लगाए.
ईटीवी भारत की मुहिम के साथ जुड़ा वृक्ष मित्र क्लब
इस मुहिम से जुड़ने के बाद लोगों ने कहा कि इस मुहिम को इसी तरह आगे चलाया जाना चाहिए, जिससे कि प्रशासन पर भी दबाव पड़ेगा क्योंकि प्रशासन पूरी तरह से ऐसे मामलों में निष्क्रिय हैं वह सिर्फ आंकड़ों को पूरा करने के लिए पौधे लगाते हैं लेकिन बाद में उनकी सार संभाल नहीं करते जिससे कि वृक्षों की संख्या काफी कम रह जाती है.
Last Updated : Jul 10, 2019, 3:45 PM IST