चूरू.मतदान दिवस से काफी पहले मंगलवार को चूरू के सूचना केंद्र में वोट डालने के लिए महिला मतदाताओं की कतार दिखाई दी. यही नहीं, यहां पर वोट डलवाने वाले पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के तौर पर भी महिला कर्मिक नजर आईं. अवसर था महिला प्रबंधित मतदान केंद्रों के लिए कार्मिकों को दी जा रहे प्रशिक्षण शिविर का. जहां सूचना केंद्र में मॉक पोलिंग बूथ लगाकर मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. जहां महिला कार्मिकों ने बारी बारी से मतदान अधिकारी और वोटर बनकर सारी प्रक्रिया को समझा.
चुरू : चुनाव से पहले महिला प्रबंधित मतदान केंद्र पर प्रशिक्षण...
चूरू जिला मुख्यालय पर मंगलवार को 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले ही मतदान होते देखा गया. चूरू के सूचना केंद्र में वोट डालने के लिए महिला मतदाताओं की कतार देखी गयी लेकिन कहानी कुछ और थी.
महिला प्रबंधित मतदान केंद्र पर महिलाओं को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्रभारी जेबी खान के मुताबिक इस व्यवहारिक प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला कार्मिकों को मतदान के दिन के लिए पूरी तरह तैयार करना था. मतदान दिवस के समय आने वाली संभावित व्यावहारिक परेशानियों का समाधान कैसे हो ये जानकारी दी गयी है.