राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे प्रदेश बीजेपी के नेता...दिल्ली से आया न्यौता - RAJASTHAN

पीएम मोदी 30 मई को दोबारा पीएम पद की शपथ लेंगे. इस पल के साक्षी राजस्थान प्रदेश के बीजेपी के नेता भी बनें इसलिए उन्हें दिल्ली आने का न्यौता दिया ग.

मोदी मंत्रिमंडल शपथ के लिए प्रदेश नेताओं को दिल्ली बुलाया

By

Published : May 29, 2019, 12:36 PM IST

जयपुर. मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण में राजस्थान से जाने वाले नेताओं में भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारी कोर कमेटी के सदस्य,जिला अध्यक्ष,लोकसभा प्रभारी, लोक सभा विस्तारक, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री साहित्य राष्ट्रीय टीम में शामिल नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

इन सभी नेताओं को गुरुवार शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण दिया गया है.इस समारोह में राजस्थान, राज्य सभा और लोकसभा के भाजपा सांसद शामिल होंगे.

मोदी मंत्रिमंडल शपथ के लिए प्रदेश नेताओं को दिल्ली बुलाया

जिन्हें नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा. इस पर फिलहाल संशय के बादल कायम है.केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश इकाई ने इन तमाम नेताओं को फोन के जरिए दिल्ली में मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता भिजवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details