राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शांति भंग के आरोप में नाइजीरियन युवक गिरफ्तार...परीक्षा का बहाना बना पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार..बाद में पुलिस ने दबोचा

जयपुर में प्रताप नगर से पकड़े गया नाइजीरियन युवक परीक्षा के बहाने पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. हालांकि युवक को पुलिस ने ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के पास से दबोच लिया और पूछताछ शुरू कर दी. बता दें कि युवक को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था.

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया युवक

By

Published : Jul 17, 2019, 7:38 AM IST

जयपुर. राजधानी की प्रताप नगर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया.लेकिन गिरफ्त में आया नाइजीरियन युवक चकमा देकर भाग गया. दरअसल युवक ने एग्जाम होने का बहाना बनाया. पुलिस युवक को एग्जाम दिलाने के लिए एक निजी कॉलेज लेकर गई. जहां से युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस की हिरासत में परीक्षा देने गए नाइजीरियन छात्र के फरार होने से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप


पुलिस ने नाइजीरियन युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद युवक ने अपने आपको बीटेक का छात्र बताकर परीक्षा देने की बात कही. पुलिस युवक को परीक्षा दिलाने के लिए कॉलेज लेकर गई. एग्जाम देने के बहाने युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पहले तो पुलिस को युवक के फरार होने की जानकारी नहीं मिल पाई. जब कॉलेज में पेपर छूट जाने के बाद युवक बाहर नहीं आया तो पुलिस युवक को तलाशने कॉलेज के अंदर पहुंची. पुलिस ने पूरा कॉलेज छान मारा तो युवक कहीं पर भी नहीं मिला.


गिरफ्तार आरोपी के फरार होने की खबर से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि, बाद में कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने नाइजीरियन युवक को ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के पास से दबोच लिया. इसके बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली. नाइजीरियन युवक का नाम का काबिरो बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार करके आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details