राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की सेना मजबूत हुई है : सैनी - राजस्थान

चुनाव प्रचार के दौरान नेता कोर्ट की अवहेलना करने से भी नहीं चुकते. शुक्रवार को अलवर दौरे पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कोर्ट की रोक के बावजूद सेना की कार्रवाई का जिक्र कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की फिसली ज़ुबान

By

Published : Apr 27, 2019, 1:14 PM IST

अलवर. भाजपा के नेता चुनाव प्रचार में जमकर सेना व सेना द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए नजर आए. अलवर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने सेना की कार्रवाई का नाम लेते हुए जमकर मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा की जो कदम मोदी सरकार ने उठाए हैं वो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं उठाए.

देश में हुए आतंकी हमलों के बाद सेना द्वारा की गई कार्रवाई और सेना के पोस्टरों को चुनाव प्रचार में शामिल नहीं करने का न्यायालय ने आदेश दिया था. मदन लाल सैनी इस आदेश की अवहेलना करते नजर आये.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की फिसली ज़ुबान

सैनी ने सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की सेना मजबूत हुई है. पहली बार किसी सरकार ने इस तरह की कार्रवाई करने का फैसला लिया है. उन्होंने आतंकी हमलों सहित सभी कार्रवाई को विस्तार से बताते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की अगर वह विकास की बात करेंगे तो विपक्ष के लोग कहेंगे की विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. विपक्ष का काम केवल कमियां गिनना है. इस मुद्दे पर ही तो जनता से वोट मांगे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details