राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में फिर तबादलों का दौर शुरू...2 दिन में 7 वन विभाग और एक पुलिस अधिकारी का तबादला

राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू कर दिया है. बीते 2 दिनों में सरकार ने 7 वन विभाग के अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी का तबादला किया है.

राज्य सरकार ने किए दो दिनों में 9 अधिकारियों के तबादले

By

Published : Jun 25, 2019, 10:43 AM IST

जयपुर. प्रदेश में तबादलों का दौर एक बार फिर जारी हो गया है. बता दें कि पिछले दो दिनों में 9 अधिकारियों का तबादला हो गया है. जिसमें वन विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं. कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जोशमोहन आईपीएस उपमहानिरीक्षक पुलिस सतर्कता जयपुर का स्थानांतरण उप निरीक्षक पुलिस एसएसबी जयपुर के रिक्त पद पर कर दिया गया है.

राज्य सरकार ने किए दो दिनों में 9 अधिकारियों के तबादले

वहीं 2 दिन पहले आईएफएस यानी भारतीय वन सेवा अधिकारी के स्थानांतरण करते हुए डॉक्टर दीप पांडे को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर से शासन सचिव पर्यावरण विभाग राजस्थान जयपुर और शिखा मेरा को शासन सचिव प्रणाम विभाग राजस्थान जयपुर से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक रिसर्च एंड ट्रेनिंग जयपुर में लगाया गया था.

कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात रूप नारायण मीणा को उप वन संरक्षक सीकर से उप वन संरक्षक वन सुरक्षा मुख्यालय जयपुर , विजय शंकर पांडे को प्रशिक्षण समाप्ति पर सहायक वन संरक्षक सीकर , सरवन कुमार आर को प्रशिक्षण समाप्ति पर सहायक वन संरक्षक करौली , रवि कुमार मीणा को प्रशिक्षण समाप्ति पर सहायक वन संरक्षक कोटा , वैंकदोथ छैतन कुमार को प्रशिक्षण समाप्ति पर सहायक वन संरक्षक टोंक लगाया गया है.

हालांकि लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर बदलाव किए जा सकते हैं. जिनमें कानून व्यवस्था के लिहाज से जिस तरीके से पिछले दिनों सरकार पर सवाल खड़े हुए हैं उसके बाद यह माना जा रहा था कि पुलिस के बेड़े में बड़ा परिवर्तन किया जा सकता है.

सूत्रों की माने तो आरपीएस और आईपीएस लेवल पर बड़ी लिस्ट सीएमओ में तैयार कर ली गई है लेकिन 27 जून से शुरू होने वाली विधानसभा को देखते हुए फिलहाल इसे रोक दिया गया है. संभवत विधानसभा खत्म होने के साथ ही पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details