राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेन्दड़ा क्षेत्र के सबलपुरा अंडर पास में भरा पानी, स्थानीयों ने किया प्रदर्शन - बारिश

सिरोही के सेन्दड़ा क्षेत्र के सबलपुरा रेलवे अंडरपास में बारिश से पानी भर गया. जिसके चलते ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद रेलवे के अधिकारी पानी निकासी और अस्थाई तौर पर फिर से रेलवे समपार फाटक खोलने में जुट गए.

सेन्दड़ा क्षेत्र के सबलपुरा अंडर पास में भरा पानी

By

Published : Jul 6, 2019, 1:28 PM IST

सिरोही.जिले के सेन्दड़ा क्षेत्र के सबलपुरा अंडरपास पर पानी भरने को लेकर समाधान नहीं करने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. घंटे बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पानी निकासी और स्थाई तौर पर सबलपुरा रेलवे समपार फाटक को पुनः चालू करने के लिए जुट गए.

बता दें कि शुक्रवार को हुई पहली ही बारिश में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया . रेलवे ने अंडरपास निर्माण के समय निकासी का कोई स्थाई समाधान नहीं किया था. जिससे अंडर पास में पानी भर गया. ग्रामीणों का कहना है कि इससे हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है. बता दें कि सेन्दड़ा विकास मंच के सदस्यों ने गुरुवार अंडर पास में भरे पानी को लेकर निकासी की स्थाई समाधान की मांग भी की थी.

सेन्दड़ा क्षेत्र के सबलपुरा अंडर पास में भरा पानी

वहीं शुक्रवार देर रात को तेज बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर गया. पानी के कारण दुपहिया वाहन और कार चालक डूबते डूबते बचे हैं.वहीं रेलवे के कर्मचारी देर रात सबलपुरा चंपा रेलवे फाटक को पुनः संचालित करने और पानी निकासी करने में जुटे रहे. लेकिन कोई भी समाधान नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details