राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में राज्य सरकार की पैरवी के लिए तीन लोक अभियोजक नियुक्त

राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब सरकार ने अपनी पैरवी करने के लिए अभियोजक भी बदल दिए हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में जिला मुख्यालय पर तीन अभियोजकों को बदल दिया गया है.

बाड़मेर में राज्य सरकार की पैरवी के लिए तीन लोक अभियोजक नियुक्त

By

Published : Jul 14, 2019, 9:26 AM IST

बाड़मेर.प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी कर बाड़मेर जिले के जिला मुख्यालय पर तीन अभियोजकों को बदल दिया गया है. हाल ही में विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से शासन सचिव चंचल मिश्रा ने जिले में अपर लोक अभियोजक को राज्य सरकार की पैरवी करने के लिए नियुक्त किए हैं.

बाड़मेर में राज्य सरकार की पैरवी के लिए तीन लोक अभियोजक नियुक्त

बता दें कि अपर जिला न्यायाधीश संख्या 1 का लोक अभियोजक जसवंतपुरा, एसटीएससी न्यायालय बाड़मेर में कमाल खान और एडीजी नंबर 2 में पूनम सिंह चौधरी को लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है. बता दें कि इस पर अधिवक्ता और समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

इसके साथ ही कई कांग्रेसी नेताओं ने तीनों युवकों को मिठाई खिलाकर उनको पदभार ग्रहण करवाया. इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी नजर आए.

इससे पहले लोक अभियोजक गणपत गुप्ता सुरेश मोदी सहित एक अन्य लोक अभियोजक को सरकार ने आदेश कर हटा दिया था. उनकी जगह पर इन तीनों को सरकार ने अपनी पैरवी करने के लिए नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details