राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पुलिस गिरफ्त में शातिर मोबाइल चोर ने डेढ़ दर्जन वारदातों का किया खुलासा

कोटा शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा है. चोर ने पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा किया है.

कोटा में शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2019, 11:15 AM IST

कोटा. शहर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की चोर गिरोह टीम ने रविवार को को एक शातिर चोर को गिरफ्त में लिया है. जिसने पूछताछ पर कोटा शहर में अलग-अलग स्थानों से डेढ़ दर्जन मोबाइल चोरी की वारदातें करना बताया है.

बता दें कि कोटा पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मोबाइल चोरी, चैन तोड़ने, बैग छीनने वाली वारदातों का पता करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर राजेश कुमार मील, डॉक्टर अमृता दुहन के निर्देशन में तथा थानाधिकारी उद्योग नगर विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की थी.

कोटा में शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

इसी टिम ने शातिर मोबाइल चोर गणेश पुत्र मदनलाल को इंदिरा गांधी नगर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पूछताछ में कोटा शहर में अलग-अलग स्थानों से डेढ़ दर्जन वारदातें करना कबूला है.

बता दें कि 16 जून 2019 को प्रीतम कुमार पुत्र रामदेव निवासी कराडिया किराना स्टोर के पास इंदिरा गांधी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मोबाइल कमरे में था. रात 2 बजे जब वह पढ़ कर सोया तो सुबह फोन कमरे में नहीं था. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान किया गया . मामले में गिरफ्तार चोर को न्यायालय में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details