राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्वाचन के कैनवास पर स्थानीय भाषाओं में गीत-संगीत से दिया मतदान का संदेश

निर्वाचन विभाग आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान कराने के मकसद से आमजन तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है. लोगों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है. इसके लिए विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर एक वैन हर जिला मुख्यालय पर भेजी जा रही है.

निर्वाचन के कैनवास पर स्थानीय भाषाओं में गीत संगीत से संदेश

By

Published : Apr 22, 2019, 1:19 PM IST

बांसवाड़ा.प्रदेश स्तर पर भेजी जा रही इस वेन पर बड़े पर्दे के जरिए लोगों को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है.स्थानीय भाषाओं में न केवल मतदान का महत्व बताया जा रहा है बल्कि मतदान किस प्रकार करना है और इसके लिए किस-किस दस्तावेज की जरूरत होगी इसे भी व्यापक तौर पर प्रचारित किया जा रहा है.

निर्वाचन के कैनवास पर स्थानीय भाषाओं में गीत संगीत से संदेश

बता दें कि राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से 2 दिन के लिए बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर यह वेन भेजी गई है. इसका उपयोग रात में ही किया जा सकता है क्योंकि एक बड़े ट्रेलर पर इसे सेट किया गया है. वेन पर फुल स्क्रीन का एक परदा लगाया गया है जिस पर प्रोजेक्टर के जरिए मतदान संबंधी आवश्यक नियम कायदे स्मॉल पिक्चर के जरिए समझाए जा रहे हैं.

सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वेन जिस जिस जिला मुख्यालय पर पहुंच रही है वहां की स्थानीय भाषा में तैयार शॉर्ट मूवीज प्रदर्शित कर आमजन से मतदान की अपील की जा रही है. इसके तहत बांसवाड़ा में भी वागडी भाषा में तैयार की गई शार्ट मूवी सार्वजनिक स्थानों पर दिखाई जा रही है.

बता दें कि यह शार्ट मूवी स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई है. स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी भूपेश पंड्या के अनुसार मतदाताओं को मतदान किस प्रकार करना है, किस-किस दस्तावेज का उपयोग किया जा सकेगा आदि के बारे में स्थानीय भाषाओं में गीत संगीत के जरिए संदेश दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details