राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्शन में नगर निगम...विजिलेंस टीम ने सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

जयपुर नगर निगम का लगातार अवैध अतिक्रमण पर अपनी पीला पंजा चला रहा है. अब नगर निगम की विजिलेंस टीम ने सोमवार को न्यू सांगानेर रोड पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया

विजिलेंस टीम ने सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

By

Published : Apr 23, 2019, 2:17 AM IST

जयपुर. इन दिनों जयपुर नगर निगम का लगातार एक्शन जारी है. अब नगर निगम की विजिलेंस टीम ने सोमवार को न्यू सांगानेर रोड पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया. कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम का विरोध भी हुआ. जहां समझाइश के बाद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बने ढाबे और एक अन्य दुकान को ध्वस्त किया.

जयपुर नगर निगम की विजिलेंस टीम सोमवार को मानसरोवर जोन में कार्रवाई करने पहुंची. विजिलेंस टीम ने न्यू सांगानेर रोड पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए. निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह के निर्देश पर विजिलेंस टीम के सीआई राकेश यादव जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. यहां कार्रवाई के दौरान नगर निगम टीम को पहले विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद में समझाइश कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

सीआई राकेश यादव ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर ढाबा और दुकान बना ली थी. यहां बूटी वाला के नाम से एक रेस्टोरेंट भी चल रहा था. इस संबंध में लगातार स्थानीय लोगों की शिकायतें नगर निगम को मिल रही थी. ऐसे में रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर निगम ने सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लिया.

विजिलेंस टीम ने सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण
आपको बता दें मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किया गया था.इस संबंध में रेस्टोरेंट संचालक और दुकान मालिक को पूर्व में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित भी किया गया था. ऐसा नहीं किये जाने पर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत विजिलेंस टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details