राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रपिता की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन - Dungarpur

डूंगरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वीं जयंती वर्ष पर बुधवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. साथ ही जिले में शहीद वीरांगनाओं का सम्मान भी किया गया.

राष्ट्रपिता की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

By

Published : Jul 3, 2019, 2:34 PM IST

डूंगरपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वीं जयंती वर्ष पर बुधवार को जिले में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया हुआ. जिसमें शहीद वीरांगनाओं का सम्मान भी किया गया. अस्पताल रोड़ पर ऑडिटोरियम हॉल में जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शंकर यादव सहित वीर शहीद की वीरांगनाओ ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का आगाज किया.

राष्ट्रपिता की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

बता दें कि प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित किताबें और जीवन के हर वृत्तांत की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का स्कूली बच्चे सहित लोग तीन दिनों तक अवलोकन कर सकेंगे.

इसके अलावा देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मान किया गया. यह सम्मान पाकर वीरांगनाये भी खुशी से गदगद हो गई. वहीं बच्चों ने भी प्रदर्शनी देखी.

जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने इस मौके पर कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों और लोगों को गांधीजी की जीवनी से रूबरू करवाना है ताकि वे उनसे कुछ सीख सके और उनके आदर्शों को आत्मसात करें.

प्रश्नोत्तरी और देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. महारावल स्कूल में गांधीजी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कई बच्चों ने हिस्सा लिया. वहीं देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में बच्चों में कई देशभक्ति गाने गाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details