जयपुर.अखंड भारत का नारा और कश्मीर है हमारा..की बात अब केवल भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा ही नहीं रहा, बल्कि भाजपा की संगठनात्मक बैठक में भी इसका जिक्र होने लगा है. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी की सदस्यता अभियान की बैठक के दौरान भी कश्मीर का ही मामला छाया रहा. बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने संबोधित किया और बैठक की शुरुआत में कश्मीर हमारा के नारे लगवाए गए. बैठक में सह संगठन महामंत्री सतीश सहित पार्टी के आला नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा प्रदेश मुख्यालय की बैठक में संगठन महामंत्री रामलाल ने लगाए 'कश्मीर हमारा है' के नारे
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणा पत्र में कश्मीर का जिक्र था और अब जब केंद्र में भाजपा की सरकार बन चुकी है, तब भाजपा की संगठनात्मक बैठकों में कश्मीर का जिक्र शुरू हो चुका है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल अब पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में कश्मीर हमारा है के नारे बुलंद करने लगे हैं. रविवार को जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
बैठक शुरू होने के साथ ही मंच पर मौजूद रामलाल ने बैठक में शामिल नेताओं से कहा कि अब हम नारे लगाएंगे. फिर उन्होंने नारा कहा "जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है" वो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है.
दरअसल यह नारा जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए लगाया गया था, लेकिन इसमें साथ ही जिक्र किया कश्मीर का और जोड़ा गया की कश्मीर सारा का सारा हमारा है, मतलब भारत का है. मतलब साफ है कि जो वादा भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया अब वह साकार हो सके इसके लिए पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता इस प्रकार के नारों के जरिए उसे अपने जहन में जिंदा रखना चाहते हैं.