राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बीजेपी की ओर से 25 सीटों पर ये हैं संभावित चेहरे

जयपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा इन दिनों प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जिताउ उम्मीदवारों के नामों के मंथन में जुटी है. जयपुर से लेकर दिल्ली तक मंथन का यह दौर चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रत्याशी के नामों को लेकर अब तक हुए मंथन के बाद कुछ सीटों पर भाजपा के चेहरे लगभग तय माने जा रहे है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 19, 2019, 2:11 PM IST

हाल ही में हुई प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा के आला नेता दिल्ली में जुटे और प्रत्येक सीट पर सामने आए प्रमुख उम्मीदवरों के नाम पर मंथन किया. हालांकि मंथन का यह दौर आगे भी जारी रहेगा और कोर कमेटी में शामिल नेता होली के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ थी इसी मंथन में जुटेंगे.
प्रदेश भाजपा के भीतर हुए अब तक के मंथन में से टिकट के प्रमुख दावेदारों के नाम इस प्रकार है.

  1. जयपुर -रामचरण बोहरा, सुमन शर्मा, दीया कुमारी, अरूण चतुर्वेदी, शैलेन्द्र भार्गव
  2. जयपुर ग्रामीण -राज्यवर्धन सिंह राठौड़
  3. अजमेर -बीपी सारस्वत, सरीता गैना, भंवरसिंह पलाड़ा, भागीरथ चौधरी, सीआर चौधरी, श्रीचंद कृपलानी, ओमप्रकाश भड़ाना, सुनीता बैंसला
  4. भीलवाड़ा -सुभाष बहेडिया, अभिजीत सिंह, कालूलाल गुर्जर
  5. कोटा -ओम बिड़ला, इज्यराज सिंह
  6. बारां-झालावाड़ा- दुष्यंत सिंह (टिकट कटने पर वसुंधरा राजे)
  7. टोंक-सवाई माधोपुर - सुखबीर सिंह जौनापुरिया, दीया कुमारी, प्रभुलाल सैनी, सौम्या गुर्जर, सुनीता बैंसला
  8. दौसा - रामकिशोर मीणा, ओम प्रकाश हुडला या उनकी पत्नी
  9. बीकानेर- अर्जुनराम मेघवाल
  10. हनुमानगढ़-गंगानगर - निहालचंद मेघवाल, कैलाश मेघवाल
  11. जोधपुर - गजेन्द्र सिंह(सीट नहीं बदली तो टिकट तय), जसवंत विश्नोई
  12. जैसलमेर-बाड़मेर- महेन्द्र चौधरी, कैलाश चौधरी, प्रतापपुरी (यदि नहीं कटा तो कर्नल सोनाराम)
  13. पाली-पीपी चौधरी, पुष्प जैन
  14. नागौर - सीआर चौधरी, युनूस खान, मोहनराम चौधरी
  15. सीकर - सुमेधानंद, हरीराम रिणवा
  16. चूरू - राहुल कस्वा या परिवार में, राजेन्द्र राठौड़, काशीराम गोदारा
  17. धौलपुर-करौली - मनोज राजेरिया, सुखराम कोली, राजकुमारी जाटव
  18. उदयपुर - अर्जुनलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया
  19. चित्तौड़गढ़ - सीपी जोशी, श्रीचंद्रकपलानी
  20. अलवर - महंत बालकनाथ, रामहेत यादव, धरमवीर शर्मा, ज्ञानदेव आहूजा
  21. झुंझुनूं- संतोष अहलावत, दशरथ सिंह, नरेन्द्र प्रधान
  22. जालोर - देवजी पटेल, प्रतापपुरी महाराज, ओटाराम देवासी
  23. भरतपुर - बहादुर सिंह कोली, रितू बनावत, बच्चू बंसीवाल
  24. राजसमंद - गजेन्द्र सिंह शेखावत, भंवर सिंह पलाड़ा, दीया कुमारी
  25. बांसवाड़ा-डूंगरपुर- मानशंकर निनामा, कृष्णा कटारा, मुकेश रावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details