राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में हिट एंड रन का मामला, 4 घायल - murder

जयपुर में देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. शराब के नशे में धुत कार चालक ने तेजी से कार को दौड़ाते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान चार वाहन चालक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

देखें फोटो

By

Published : Feb 24, 2019, 11:02 AM IST

जयपुर. राजधानी में देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. शराब के नशे में धुत कार चालक ने तेजी से कार को दौड़ाते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान चार वाहन चालक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

देखें वीडियो

बता दें कि हिट एंड रन की ये घटना दुर्गापुरा से त्रिवेणी चौराहे की तरफ घटित हुआ. जब कुछ अन्य वाहन चालकों ने आरोपी कार चालक का पीछा किया तो उसने कार की गति को और बढ़ा दिया और साथ ही कुछ दुपहिया वाहनों को टक्कर मारता हुआ गलियों में ओझल हो गया.


इस दौरान कार का बोनट टूट कर सड़क पर गिर गया और कार नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक के घर पर पहुंच गई.तकरीबन एक दर्जन वाहनों को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक अपने घर पर हौंडा सिटी कार खड़ी कर मौके से फरार हो गया.


होंडा सिटी कार का मालिक आर.के.अग्निहोत्री बताया जा रहा है जो कि पेशे से एक चिकित्सक है. घटनाक्रम की सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाने ले आई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details