जयपुर. राजधानी में देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. शराब के नशे में धुत कार चालक ने तेजी से कार को दौड़ाते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान चार वाहन चालक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि हिट एंड रन की ये घटना दुर्गापुरा से त्रिवेणी चौराहे की तरफ घटित हुआ. जब कुछ अन्य वाहन चालकों ने आरोपी कार चालक का पीछा किया तो उसने कार की गति को और बढ़ा दिया और साथ ही कुछ दुपहिया वाहनों को टक्कर मारता हुआ गलियों में ओझल हो गया.