झालावाड़. जिला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश संदीप कुमार शर्मा ने युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही सभी पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है.
विशिष्ट लोक अभियोजक दशरथ जायसवाल ने बताया कि झालावाड़ के सारोला थाना क्षेत्र के मालनवासा गांव के रहने वाला पन्नालाल नामक युवक बाइक पर सवार होकर घर से बाहर जा रहा था, तभी रास्ते में मंदिर के पास हथियारों से लेस घात लगाकर बैठे चार आरोपियों ने उसपर हमलाकर दिया.