जयपुर. होली के त्योहार पर अपने रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहे एक सवारी गाड़ी के चालक की गाड़ी में अचानक आग लग गई. जैसे की सवारी गाड़ी में आग लगी तो आनन-फानन में लोगों ने उतरकर अपनी जान बचाई.
दरअसल, चालक अपने रिश्तेदारों से मिलकर जब अपने घर वापस लौट रहा था, तो सांगानेर थाना इलाके में एक सुनसान जगह अचानक से उसकी गाड़ी में आग लग गई. अचानक हुए इस घटनाक्रम से चालक सहम गया और उसने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद चालक ने फोन कर दमकल विभाग और पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी.
जयपुर- चलती सवारी गाड़ी में लगी आग वहीं गाड़ी में आग लगते ही महज चंद सेकेंड के अंदर गाड़ी एक आग के गोले में तब्दील हो गई. आग की लपटे देख कुछ लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया लेकिन उनके प्रयास असफल रहे. वहीं सूचना के आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जब तक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया तब तक सवारी गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.
घटनाक्रम की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालक से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. फिलहाल आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट ही आग लगने का कारण माना जा रहा है.