झालावाड़. ऐसा ही नजारा झालावाड़ में भी है जहां पर लोग एयर स्ट्राइक का जश्न मना रहे हैं. यहां पर लोग आतिशबाजी के साथ रैली निकालते हुए भारत माता की जय व इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं.
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रदेश में जश्न का माहौल - nagour
जयपुर. इंडियन एयरफोर्स ने 12 मिराज जेट के माध्यम से पाकिस्तान की सीमा में 50 किलोमीटर तक घुसकर आतंकियों के लॉन्च पर उड़ा दिए हैं. जिसके बाद से देश भर में जश्न का माहौल है लोग इसे 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का मुंह तोड़ जवाब मान रहे हैं.
नागौर. पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद देशभर की तरह नागौर में भी खुशी का माहौल है. सुबह जैसे ही लोगों को इसकी खबर मिली तो पूरे शहर में दिनभर इसी मुद्दे पर चर्चा होती रही. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दोपहर में गांधी चौक में इकट्ठा हुए और यहां नारेबाजी कर खुशी जताई है.भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर फिदायीन हमले के बाद से ही देश के लोग चाहते थे कि आतंकियों और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए. ऐसे में जब वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों पर जो कार्रवाई की है उससे देश के लोगों और सेना का मनोबल बढ़ा है.
दौसा. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर हमला करने की खुशी को लेकर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की. जिला मुख्यालय पर लोगों ने पाकिस्तान पर हमले को लेकर आतिशबाजी का जश्न मनाया और केंद्र सरकार का और सेना का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को लेकर धन्यवाद दिया.