राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाइपलाइन फटने से होटल में भरा पानी, हजारों लीटर पानी बहा...Video

अजमेर में शुक्रवार को जलापूर्ति की पाइप लाइन अचानक फट गई. जिससे इलाके में पानी भर गया और एक होटल में पानी घुस गया. हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया.

पाइपलाइन फूटने से होटल में भरा पानी

By

Published : Apr 26, 2019, 5:54 PM IST


अजमेर. अजमेर के देहली गेट के पास 26 अप्रैल को सुबह अचानक पाइपलाइन धमाके के साथ फट गई. जिससे हजारों लीटर पानी बह गया. गर्मी के मौसम में पानी के अभाव में पानी की कटौती करने वाला जलदाय विभाग इस घटना की सूचना पर लापरवाह दिखाई दिया.


देहली गेट पर सुबह पानी की सप्लाई जैसे ही शुरू हुई धमाके के साथ पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पास ही बने गेस्ट हाउस में पानी भर गया.

पाइपलाइन फटने से होटल में भरा पानी


पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पर भी पानी भर गया, जिससे वहां यातायात व्यवस्था बाधित हो गई और जाम की स्थिति बन गयी थी.गेस्ट हाउस में पानी भरने के कारण सारा सामान अस्त व्यस्त हो गया.


होटल के मालिक मनीष ने जानकारी देते हुए बताया है की आज सुबह जैसे ही पानी की सप्लाई की गई तो अचानक तेज आवाज के साथ पाइप लाइन टूट गई. बाद में जलदाय कर्मी वहां पहुंचे और इस फव्वारे को बंद किया. गेस्ट हाउस का एक कर्मचारी भी इसमें घायल हुआ है. जलदाय कर्मियों ने गेस्ट हाउस मालिक को हर्जाना भर कर देने का आश्वासन दिया है.


प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की पिछले चार-पांच दिनों से पानी लीकेज हो रहा था. जिसकी शिकायत जलदाय विभाग को बार-बार की जा रही थी लेकिन उन्होंने इससे गंभीरता से नहीं लिया और एक दिन पहले आकर गड्ढा खोद कर चले गए जिसके कारण आज यह हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details