राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनावी चटकारा पुष्कर से : ब्रह्मा की नगरी से चटपटे चाट के साथ लोगों की चुनावी राय

ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में प्रसिद्ध चटपटी चाट के तीखे जायके के साथ चुनावी चटकारे में पुष्कर के लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए सुनते हैं लोगों की राय.

चुनावी चटकारा पुष्कर से : ब्रह्मा की नगरी से चटपटे चाट के साथ लोगों चुनावी राय

By

Published : Apr 17, 2019, 7:56 AM IST

अजमेर. पुष्कर तीर्थ स्थली है, और पुष्कर में पवित्र सरोवर का महत्व है. लोगों का कहना है कि सरोवर में शहर का गंदा पानी रोकने की बात हर बार चुनाव में होती है. लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसको गंभीरता से नहीं लिया. हालात यह है कि सरोवर का जलस्तर भी लगातार गिरता जा रहा है.

पुष्कर से चुनावी चटकारा

वहीं युवाओं का कहना है कि अजमेर में युवाओं के लिए रोजगार के कभी प्रयास नहीं हुए. वहीं शिक्षा को लेकर विद्यार्थियों ने जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. कॉलेज भवन का काम पूरा नहीं हुआ. कॉलेज में फैकल्टी नहीं हैं. ज्यादातर विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अजमेर रहकर ही पढ़ाई पूरी करनी पढ़ती है.

एक छात्रा ने महिला सुरक्षा की बात की और कहा कि दुष्कर्म और महिला अत्याचार जैसी घटनाएं बन्द होनी चाहिए. इसके लिए पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए. जनप्रतिनिधि ऐसा हो कि इस मुद्दे पर पुलिस और प्रशासन को सख्त रखें. वहीं एक शख्स ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि कोई भी सरकार आए इसको नियंत्रित कर ही नहीं सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details