राजसमंद.नगर परिषद राजसमंद की ओर से बिना उपयोगिता के आनन-फानन में 5 ई रिक्शा खरीदे गए थे. जो अब धूल फांक रहे हैं. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद राजसमंद द्वारा महिलाओं के सुगम सफर के लिए 5 ई रिक्शा खरीदे थे.
आपको बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद द्वारा करीब 6 लाख की लागत से 5 ई रिक्शा खरीद कर 5 अक्टूबर 2018 से महिलाओं के सुगम आवागमन के लिए संचालन शुरू किया गया था.लेकिन ई रिक्शा संचालन के लिए नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन नहीं बनाई गई और ना ही कोई रूट तय किया गया.