राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

7 महीने से धूल फांक रहे हैं ई-रिक्शा...बस उद्घाटन के समय चलाए गए

नगर परिषद राजसमंद द्वारा खरीदे गए पांच ई रिक्शा उद्घाटन में एक बार चले. जिसके बाद 7 महीनों से सारे ई रिक्शा फायर स्टेशन पर खड़े हुए धूल फांक रहे हैं.

राजसमंद में 7 महीने से धूल फांक रहे हैं ई रिक्शा

By

Published : Jul 1, 2019, 1:43 PM IST

राजसमंद.नगर परिषद राजसमंद की ओर से बिना उपयोगिता के आनन-फानन में 5 ई रिक्शा खरीदे गए थे. जो अब धूल फांक रहे हैं. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद राजसमंद द्वारा महिलाओं के सुगम सफर के लिए 5 ई रिक्शा खरीदे थे.

राजसमंद में 7 महीने से धूल फांक रहे हैं ई रिक्शा

आपको बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद द्वारा करीब 6 लाख की लागत से 5 ई रिक्शा खरीद कर 5 अक्टूबर 2018 से महिलाओं के सुगम आवागमन के लिए संचालन शुरू किया गया था.लेकिन ई रिक्शा संचालन के लिए नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन नहीं बनाई गई और ना ही कोई रूट तय किया गया.

नगर परिषद ने दावा किया था कि शहर से जिला चिकित्सालय तक बीमार महिलाओं के लिए नि:शुल्क चलाने का दावा किया था. लेकिन उद्घाटन के बाद सिर्फ एक बार ई रिक्शा चले जिसके बाद से लेकर अब तक यह ई रिक्शा फायर स्टेशन पर खड़े हैं और धूल फांक रहे हैं.

बता दें कि इस योजना की शर्त है कि इन रिक्शा को महिलाएं चालक ही चलाएंगे तो वहीं नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा का कहना है कि ई रिक्शा महिला चालक की कमी होने के कारण अभी खड़े हैं. हम फिर से ई रिक्शा शुरू करने के लिए महिला चालकों से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details