राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने अपने ही मंत्री को दिया गुलाब का फूल, कहा भ्रष्टाचार के आरोपियों को हटाओ

भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अपने ही मंत्री के घर गुलाब के फूल लेकर प्रदर्शन करने कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. नेता और कार्यकर्ता बोले भाजपा राज में जिन पर कांग्रेस ने बड़े आरोप लगाए थे, उन्हें ही प्राइम पोस्टिंग पर लगा रखा है.

मंत्री बीडी कल्ला को गुलाब का फूल देते कांग्रेसी नेता

By

Published : Jul 5, 2019, 1:09 PM IST

जयपुर. हमने अक्सर देखा है कि जिस पार्टी की सरकार नहीं होती है उस पार्टी के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सरकार में बैठी पार्टी के मंत्रियों का घेराव करते हैं. लेकिन, जिस पार्टी की सरकार हो उसके कार्यकर्ता और नेता अपने मंत्री का घेराव करने पहुंच जाए ऐसा कम ही होता है. शुक्रवार को यह नजारा राजधानी जयपुर में देखने को मिला. जब जलदाय और ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला के घर कांग्रेस के ही कार्यकर्ता हाथ में गुलाब का फूल लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गए. इन नेताओं ने कांग्रेस के राजस्थान के सचिव जसवंत गुर्जर, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज शर्मा समेत करीब 2 दर्जन नेता मंत्री कल्ला के निवास पर पहुंच गए. इन कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि जिन अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं उन्हें हटाया जाए. विधानसभा में खुद कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए उन अधिकारियों के भ्रष्टाचार का मामला उठाया था. उन्हें ही प्राइम पोस्टिंग मिली हुई है.

कांग्रेसी नेता पहुंचे अपने ही मंत्री बीडी कल्ला के घर प्रदर्शन करने गुलाब का फूल लेकर


भाजपा के प्रभाव में ऐसे अधिकारियों को पोस्टिंग दे रहे हैं जो केवल भाजपा के नेताओं के अनुसार ही काम करते हैं. कांग्रेसियों ने जो ज्ञापन दिया उसमें आईएस संदीप वर्मा का भी नाम है. बीती भाजपा सरकार के समय पीएचईडी में सबसे बड़ा 150 करोड़ का जो घोटाला हुआ था उसमें आईएएस के खिलाफ गांधी नगर थाने में जांच चल रही है. तो वहीं एलईडी घोटाले के आरोपी अधिकारी बीएसईबी की जांच के दायरे में होने के बाद भी पोस्टिंग पर हैं. नेताओं ने अपने मंत्री को याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया था. लेकिन, अब तक अधिकारी प्राइम पोस्टिंग पर डटे हुए हैं. जिन्हें हटाया नहीं गया. अभी अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काम भी नहीं होने दे रहे हैं. ऐसे में ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से दूर किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details