राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी...गुरूवार सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के 4 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद है. जो 23 मई यानी गुरुवार को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना को लेकर शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं.

भीलवाड़ा में मतगणना स्थल पर समस्त तैयारियां हुई पूरी

By

Published : May 22, 2019, 9:12 AM IST

भीलवाड़ा.लोकसभा सीट भीलवाड़ा के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे से शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. जिसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर पर 9 कमरों में मतगणना होगी, जहां 127 टेबल लगाई गई हैं. बता दें कि कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में ईवीएम रखी हुई है.

आठ विधानसभा क्षेत्रों में बने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के 2219 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 95 हजार 863 कुल मतदाता हैं. जिसमें से 13 लाख 7 हजार 27 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि भीलवाड़ा में इस साल कुल 65.49 फीसदी मतदान हुआ है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भीलवाड़ा की सात और बूंदी की 1 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें भीलवाड़ा के मांडल ,आसींद, शाहपुरा, जहाजपुर ,मांडलगढ़ , सहाडा और बूंदी के हिंडोली विधानसभा शामिल है.

आपको बता दें कि मतगणना को लेकर प्रत्येक कमरे में 14-14 टेबल लगाई गई है. वहीं पोस्टर बैलट की गिनती अलग कमरे में होगी. प्रत्येक कमरे में 1 सहायक रिटर्न अधिकारी बैठेगा. जिसकी देखरेख में पूरी मतगणना होगी.

भीलवाड़ा में मतगणना स्थल पर समस्त तैयारियां हुई पूरी

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 4 प्रत्याशी हैं मैदान में

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जहां भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया , कांग्रेस की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा , बसपा के शिव लाल गुर्जर और राइट टू रिकाल पार्टी के पवन कुमार शर्मा चुनाव मैदान में है.

8 में से पांच भाजपा और तीन कांग्रेस के खाते में

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भीलवाड़ा की 7 और बूंदी के हिंडोली विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिसमें से 5 विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है .वहीं तीन विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को ईवीएम खुलने के बाद होगा. अब देखना होगा की भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कौन विजई होकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details