बाड़मेर. भाजपा ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का टिकट काटकर कैलाश चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने के बाद कर्नल सोनाराम ने अपने फेसबुक पेज पर ऐलान किया है कि वह 9 तारीख को अपने समर्थकों के साथ बैठक कर अगला निर्णय लेंगे. वहीं बीजेपी कर्नल सोनाराम चौधरी को मनाने की कोशिशों में जुट गई है.
2014 में थामा था बीजेपी का दामन
कर्नल सोनाराम चौधरी ने 2014 में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. तब भाजपा ने दिग्गज नेता जसवंत सिंह की जगह कर्नल सोनाराम चौधरी को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. कर्नल सोनाराम चौधरी ने बीजेपी के बागी उम्मीदवार जसवंत सिंह को तकरीबन 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. अब कर्नल सोनाराम चौधरी का टिकट काट दिया गया है.