जयपुर. सुबह जब सांसद कर्नल सोनाराम भाजपा मुख्यालय पहुंचे तब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हनुमान बेनीवाल के साथ वार्ता में व्यस्त रहे. लिहाजा कर्नल सोनाराम को बाहर से ही टरका दिया गया. उसके बाद दोपहर को वापस कर्नल सोनाराम पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी से भी मुलाकात की.
कर्नल सोनाराम की भाजपा के साथ पकती...बीरबल की खिचड़ी... - Madan Lal Saini
बाड़मेर-जैसलमेर सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम अपने टिकट के लिए इन दिनों भाजपा मुख्यालय और आला नेताओं के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को भी कर्नल सोनाराम भाजपा मुख्यालय में दो बार आए.
टिकट के लिए बार बार भाजपा मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं सोनाराम
हालांकि जावड़ेकर ने सोनाराम को ज्यादा एंटरटेन नहीं किया और महज 1 मिनट की मुलाकात के बाद ही उन्हें चलता कर दिया. वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने भी 5 मिनट का समय ही कर्नल सोनाराम को दिया. भाजपा मुख्यालय से जाते समय जब मीडिया कर्मियों ने सोनाराम से बात करना चाही तो वो सबको धन्यवाद देते हुए वहां से निकल गए. साथ ही जब उनसे टिकट के आश्वासन को लेकर सवाल पूछा गया तो भी सोनाराम ने चुप्पी साध ली.