राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बूंदाबांदी ने जश्न में लगाया तड़का...Video

पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायु सेना की ओर से मंगलवार तड़के सुबह एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पूरे देश में खुशी और जोश देखा जा रहा है. वहीं बांसवाड़ा में भी इसकी खुशी देखी गई. हालांकि मंगलवार रात मौसम बिगड़ गया था. लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी के आगे मौसम भी फिका नजर आया.

देखें फोटो

By

Published : Feb 27, 2019, 10:39 AM IST

बांसवाड़ा. पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायु सेना सेना की ओर से मंगलवार तड़के सुबह एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पूरे देश में खुशी और जोश देखा जा रहा है. वहीं बांसवाड़ा में भी इसकी खुशी देखी गई. हालांकि मंगलवार रात मौसम बिगड़ गया था. लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी के आगे मौसम भी फिका नजर आया.

देखें वीडियो


आपको बता दें कि मंगलवार रात को मौसम के मिजाज थोड़े बदलते नजरआए. जिसके चलते जिले में तेज हवा के बीच थोड़ी बूंदाबांदी भी चलती रही. लेकिन रात को गांधी चौराहा पर शहर के विभिन्न इलाकों से पहुंचे लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी का जश्न मनाया. युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खुशी मनाई.


सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर युवाओं में खुशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था कि 9:00 बजे से पहले ही सैकड़ों युवा गांधी मूर्ति चौराहे पर पहुंच गए. निर्धारित समय पर युवाओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद 'के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की गई. बिगड़े मौसम के बीच अचानक लाइट गुल हो गई और अंधेरा छा गया, लेकिन युवाओं का उत्साह कम नहीं पड़ा और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक कर लोगों की संख्या निरंतरबढ़ती रही और चौराहे पर सैकड़ों लोग जमा हो गए.


इसके बाद सभी लोग ढोल धमाके के साथ जुलूस के रूप में शहर में निकले. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी मूर्ति चौराहा पर कमल की रंगोली सजाई और दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए देश के प्रधानमंत्री का आभार जताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details