राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में किन्नर से बधाई के पैसे छीनने का मामला आया सामने.... एसपी से लगाई गुहार - rajasthan

अजमेर में गुरुवार को एक किन्नर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां उसने अपने साथ हुई मारपीट और पैसों की छीना झपटी के मामले में पुलिस से गुहार लगाई.

अजमेर किन्नर से बधाई के पैसे छीनने का मामला आया सामने

By

Published : May 30, 2019, 2:54 PM IST

अजमेर .पुष्कर के बोराडा थाने में गुरुवार को एक किन्नर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां उसने अपने साथ हुई मारपीट और पैसों की छीना झपटी के मामले में शिकायत दी लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बधाई देकर और शादी समारोह में गा बजाकर पैसे का सृजन करने वाला यह समाज लोगों की उदासीनता का शिकार बनता हुआ नजर आ रहा है. वहीं जिला मुख्यालय पर पहुंची सुशीला किन्नर ने आरोपी युवक के द्वारा उसके साथ की गई मारपीट के निशानों को भी मीडिया के सामने बताया है.

पीड़ित किन्नर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उसके साथ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज कराने की मांग की है. देव नगर रोड पुष्कर निवासी सुशीला किन्नर ने ज्ञापन देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वह बोराडा में परिवार में बच्चा पैदा होने पर बधाई देने गई थी. इस दौरान कंवलाई निवासी सुमेर सिंह रावत ने उसके साथ मारपीट कर 30 हजार रुपए भी छीन लिए.

अजमेर किन्नर से बधाई के पैसे छीनने का मामला आया सामने

जिसकी शिकायत बोराडा थाने में शिकायत देने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया .वहीं आरोपी सुमेर और उसके पिता भवर सिंह पीड़िता किन्नर को अब जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. जिस पर पीड़िता के किन्नर ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details