राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में भी भाजपा और कांग्रेस की टेंशन बढ़ाएगी बीटीपी...जल्द ही कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

डूंगरपुर. लोकसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है और कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर दोनों ही बड़ी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा बीटीपी को लेकर खौफजदा हैं तो वहीं बीटीपी विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी चौकाने का दावा कर रही है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 14, 2019, 6:20 PM IST

लोकसभा चुनावों से पहले अब तक कांग्रेस और भाजपा की हर बैठकों में बीटीपी को लेकर चर्चा जोरों पर चली. दोनों ही पार्टियों ने विधानसभा चुनावों में हार का ठीकरा भी बीटीपी पर ही फोड़ा. विधानसभा चुनावों में डूंगरपुर जिले से बीटीपी ने पहली ही बार मे दो सीटों पर कब्जा किया तो इससे उत्साहित बीटीपी अब लोकसभा चुनावों में भी अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस का सिरदर्द बढ़ गया है इसकी वजह है बीटीपी का प्रत्याशी इन दोनों ही पार्टियों के वोट का गणित बिगाड़ेगी.
वहीं बीटीपी साफ कर चुकी है कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट के अलावा वे उदयपुर, राजसमंद सीट और सामान्य सीट से भी कोई प्रत्याशी अपना आवेदन करता है तो इस पर विचार किया जाएगा. वहीं बीटीपी ने अंदरखाने लोकसभा चुनावों को लेकर बैठके भी शुरू कर दी है.

लोकसभा चुनाव में भी भाजपा और कांग्रेस की टेंशन बढ़ाएगी बीटीपी

बीटीपी में प्रत्याशी को लेकर भी कई उम्मीदवार सामने आ रहे है. लेकिन इसमें सबसे बड़ा नाम बीटीपी मे लंबे समय से काम कर रहे कांति भाई के अलावा युवा नेता अनुतोष रोत के नाम है. वहीं बांसवाड़ा से मणिलाल गरासिया के नाम की भी चर्चा है. हालांकि माना जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही बीटीपी भी अपने पत्ते खोलेगी. ऐसे में देखना यह होगा कि दोनों ही बड़ी पार्टियों के बीच बीटीपी कितना जोर दिखा पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details