जयपुर.लोकसभा चुनाव में 25 सीट हारने के बाद बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बड़े स्तर पर मीटिंग की जा रही है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी नेता शामिल हैं. जिसमें पार्टी अनेक मुद्दों पर बात होगी. इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
राजस्थान में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं होगा- अविनाश पांडे
लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीट हार जाने के बाद बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बड़े स्तर पर मीटिंग की जा रही है. इस दौरान मीटिंग में राजस्थान में हारी 25 सीटों को लेकर मंत्रणा होगी.वहीं सरकार को लेकर भी कई तरह के मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी.
अविनाश पांडे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही मीटिंग पर हार के कई मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने राजस्थान को लेकर बोला कि राजस्थान में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं होगा .साथ ही कहा कि सरकार ज्यों कि त्यों ही रहेगी.
हालांकि कांग्रेस के अंदर भीतर गहमागहमी लगातार जारी है तो वहीं बीते 2 दिन पहले ही जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने भी प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी हार का मुख्य कारण बताया था.