राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मेजर राहुल सिंह का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा भरतपुर - राजस्थान

राजस्थान के भरतपुर निवासी आर्मी ऑफिसर 32 वर्षीय मेजर राहुल सिंह बीते दिन जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में स्थित ग्लेशियर में शहीद हो गए.

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मेजर राहुल सिंह का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा भरतपुर

By

Published : May 29, 2019, 11:17 AM IST

भरतपुर. जिले में कुम्हेर तहसील के गांव गुंसारा निवासी आर्मी ऑफिसर 32 वर्षीय मेजर राहुल सिंह विगत दिन जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में स्थित ग्लेशियर में शहीद हो गए.जिनका पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव में दोपहर तक आने की उम्मीद है. जहां राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार मेजर राहुल सिंह ग्लेशियर पर तैनात थे .जहां किसी कारण के चलते उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उनको मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मेजर राहुल सिंह का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा भरतपुर

मार्च 2013 में हुआ था आर्मी में चयन

मेजर राहुल सिंह का जन्म 1987 को हुआ था और उनका मिलिट्री स्कूल में चयन कक्षा 6 में 1997 में हुआ था और मार्च 2013 में उनको आर्मी में कमीशन मिला और वह लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ था.

25 दिन पहले लौटे थे डयूटी पर

राहुल सिंह शहीद होने से पहले अपने घर पर 25 दिन की छुट्टी पर आए थे. छुट्टी के दौरान उनकी सगाई रस्म भी पूरी हो गई थी .जिनकी शादी उत्तर प्रदेश के हसनपुर से तय हुई थी और शादी आगामी दिसंबर माह में होनी थी.

परिवार

राहुल सिंह के पिता रामवीर सिंह आर्मी में सूबेदार थे जो करीब 5 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुए हैं. उनका बड़ा भाई आर्मी में मेजर पद पर तैनात है.बहन की शादी हो चुकी है और उनकी मां का देहांत 1997 में हो गया था.

परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि आतंकी हमलों और सुविधाओं के अभाव के कारण हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से बनी है इसलिए अब समय आ गया है कि मोदी को अहम फैसले लेने चाहिए.जिससे आए दिन देश के सपूत शहीद नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details