जयपुर. प्रदेश में पिछले कई सालों से घाटे में चल रही रोडवेज को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कुछ ज्यादा ही सख्त नजर आ रहे हैं. परिवहन मंत्री की ओर से रोडवेज बेड़े में खराब पड़ी बसों को लेकर कई तरह के प्लान बनाए जा रहे हैं. वहीं, अब राजस्थान के सभी बस स्टैण्ड के सौंदर्यीकरण का खाका भी तैयार कर लिया गया है.
राजस्थान के सभी बस अड्डों का होगा सौंदर्यीकरण, परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर बताई योजना - Rajasthan Roadways Administration
प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान रोडवेज को लेकर एक और ट्वीट किया है. इस बार उन्होंने प्रदेश के सभी बस स्टैण्डों के सौंदर्यकरण कराने सहित तमाम सुविधाएं यात्रियों को देने की बात कही है...
खाचरियावास के द्वारा रोडवेज के लिए 1000 नई इलेक्ट्रिक सीएनजी बसों की मंजूरी भी ले ली गई है. वहीं, इसके बाद एक बार फिर परिवहन मंत्री ने ट्वीट करके बताया है कि राजस्थान के सभी बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण का खाका भी तैयार कर लिया गया है. जिसके अंतर्गत रोडवेज की जमीनों से विज्ञापन एजेंसियों के जरिए आय भी अर्जित की जाएगी.
ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस आय से बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी दी जाएंगी. साथ ही प्री बुकिंग टिकट के लिए विशेष सुविधाएं की जाएंगी. जिससे यात्रियों को कतार में ना लगना पड़े. साथ ही बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम कसने के लिए प्रदेश भर के सभी पंचायत समितियों में 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत नियुक्त किए जाएंगे. मंत्री खाचरियावास ने ट्वीट में लिखा कि अग्रदूत समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को सड़क हादसों से बचने के लिए प्रेरित भी करेंगे.