करौली.राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक सरकारी अग्रेंजी स्कूल खोला गया है. जिसमें अब लॉटरी के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. बता दें कि अगले साल से नोवी कक्षा ,दसवी ,ग्यारह ,12वी कक्षा तक के बच्चे प्रवेश ले सकेंगे. अग्रेंजी माध्यम स्कूल में अग्रेंजी विशेषज्ञ अध्यापकों को लगाया जायेगा . जिसके लिये अध्यापकों से आवेदन मांगे गये हैं. उनको साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जा रहा.
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किये गए स्थानीय जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश लोटरी से दिया जाएगा. बता दें कि स्कूल पहली बार खुला है. सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों से मुकाबले के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वीकृत किया है.
करौली में अंग्रेजी माध्यम स्कूल सीताबाड़ी स्थित बालिका माध्यमिक स्कूल में शुरुआत की गई है. इसके लिए अभी कक्षा 1 से आठ तक के छात्र छात्राओं से आवेदन लिए जा रहे हैं. विभिन्न कक्षाओं में 129 छात्र-छात्राओं ने अभी तक आवेदन कर दिए हैं. कक्षा के निर्धारित मापदंडों से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन स्कूल में अभिभावकों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी वीरसिंह बेनीवाल ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक 30-30 और कक्षा छः से आठ तक के कक्षाओं में 35 -35 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. कक्षा के मापदंडों से अधिक आवेदन मिलने पर लॉटरी निकाली जाएगी.अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में अंग्रेजी के विशेषज्ञ अध्यापकों को लगाया जाएगा.