धौलपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ एसके गर्ग गुरुवार को बाड़ी उपखंड पर सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे.
निदेशक ने सभी जनरल वार्डस सहित जांच मशीनों की बारीकी से पड़ताल की. अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था कमजोर पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शिवदयाल मंगल को दिशा निर्देश दिए.
निरक्षण के दौरान डॉ एस.के.गर्ग कागजी दस्तावेजों की महज खानापूर्ति करते दिखाए दिए. अस्पताल में मौजूदा समय की बात की जाए तो अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है.
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया सामान्य चिकित्सालय का किया निरीक्षण शवगृह के फ्रीजर का सामान वर्षों पहले चिकित्सा विभाग द्वारा भेजा गया लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते फ्रीजर का आया हुआ कुछ सामान स्टोर रूम में कबाड़ा बना हुआ है. शेष बचा सामान मोर्चरी के बाहर पड़ा खराब हो रहा है. जिससे डेड बॉडी रखने में खासी परेशानी हो रही है.
वहीं प्रसूताओं के लिए सामान्य चिकित्सालय पर उपचार की माकूल व्यवस्था नहीं है. सामान्य चिकित्सालय पर विशेषज्ञ चिकित्सक होते हुए भी प्रसूताओं के ऑपरेशन नहीं किए जाते हैं.
चिकित्सक प्रसूताओं को दुसरे अस्पताल या निजी क्लीनिक रेफर कर देते है. जबकि अस्पताल पर ब्लड और गायनोक्लोजी के ऑपरेशन सबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है.
इसके अलावा वर्षों पूर्व अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 5 लाख रुपये का फंड जारी किया गया था लेकिन स्थानीय चिकित्सा विभाग की लापरवाही से सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके.