राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : 'रन फॉर वन' में करीब 5 हजार लोगों ने लिया हिस्सा

भरतपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पर्यावरण रन फॉर वन का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा.

मैराथन में 5 हजार लोगों ने लिया हिस्सा

By

Published : Jul 7, 2019, 1:50 PM IST

भरतपुर .राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर की ओर से पर्यावरण रन फॉर वन का आयोजन किया गया. जिसको आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा.

मैराथन में 5 हजार लोगों ने लिया हिस्सा

पर्यावरण को बचाने के लिए स्कूलों के विद्यार्थी, युवाओं, लड़कियों, प्रशाशनिक अधिकारीयो ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें करीब 5 हजार लोगों ने शिरकत की.यह दौड़ शहर के कन्नी गुजर चौराहे से शुरू होकर शास्त्री पार्क पर खत्म हुई. दौड़ पूरी होते ही सभी भाग लेने वाले लोगों को केला और तरल पदार्थ दिए गए.

वहीं सभी स्कूल के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और एक-एक पेड़ दिया गया. साथ ही शपथ दिलाई की वे इस पेड़ की अच्छे से देखभाल करें.वहीं जिला एवं सेशन न्यायधीश कार्यवाहक जमीर हुसैन सैयद ने रन फॉर वन को हरी झंडी दिखाई. दौड़ की अगुवाई एसपी हैदर अली जैदी, प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र चौधरी और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेम सिंह धनवाल ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details