राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवारियों से भरी निजी बस पर 11000 केवी की बिजली लाइन गिरी, 11 लोग घायल - bus

भरतपुर के नगर क्षेत्र के सीकरी कस्बे के गांव गुलपाड़ा के बस स्टैंड पर हादसा हो गया. जहां पुन्हाना जाने के लिए सवारियों से भरी खड़ी एक निजी बस के ऊपर 11 हजार केवी का विधूत लाइन गिर गया. जिससे बस में बैठी ग्यारह सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी.और एक महिला की मृत्यु हो गई.

सवारियों से भरी निजी बस पर 11000 केवी की बिजली लाइन गिरी, 11 लोग घायल

By

Published : Jul 10, 2019, 3:17 PM IST

भरतपुर/अलवर. जिले के नगर क्षेत्र के सीकरी कस्बे में बुधवार सुबह गुलपाड़ा के बस स्टैंड पर खड़ी बस पर 11 हजार केवी का विधूत लाइन गिर गई. जिससे 11 लोग घायल हो गए.वहीं एक महिला की मौत हो गई. जिन्हें सीकरी अस्पताल में भर्ती करा कर प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर और अलवर के अस्पताल रेफर कर दिया. जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उनको इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया है.

बता दें कि हादसे के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रत्याशियों ने बताया कि सुबह गाड़ी गुलपाड़ा गांव में पहुंची. वहां शांति नाम की महिला बस से उतरने के लिए गेट पर आई. उसी दौरान बस की छत पर 11000 केवी का हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार बस की छत से टच हो गया. इससे बस में धमाका हुआ और बस में बैठे 11 यात्री झुलस गए.

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने विद्युत के तार को लकड़ी के डंडे से हटाकर बस को साइड में किया व सभी घायलों को बस से नीचे उतारा गया। हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया गया. लेकिन समय रहते 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई. जिससे आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने बाजार बंद कराकर सीकरी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के साथ आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी.

सवारियों से भरी निजी बस पर 11000 केवी की बिजली लाइन गिरी, 11 लोग घायल

ये हैं घायल

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने निजी वाहनों की मदद से 6 झुलसे हुए लोगों को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, तो वहीं अन्य भरतपुर के अस्पताल में भर्ती हैं. अलवर पहुंची शांति नाम की एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, तो वहीं आस मोहम्मद, बुद्धि और मधुरी नाम की महिला को गंभीर हालत होने पर अलवर से जयपुर रेफर किया गया है.

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ देवी सहाय मीणा,एसडीएम सुरेश कुमार यादव,तहसीलदार त्रिलोक चंद गुप्ता और एडिशनल एसपी महेश मीणा ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया. वहीं आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने एसडीएम सुरेश कुमार यादव के समक्ष गांव की आबादी क्षेत्र में जा रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन को 3 दिन में हटाने, घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 11 सवारियों की सरकार के द्वारा अच्छे से अच्छा इलाज करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों की मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देकर बड़ी समझाइस के बाद जाम को खोल गया.

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे, तो वहीं सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने बताया कि सभी झुलसे हुए लोगों को अस्पताल प्रशासन की तरफ से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. जिन मरीजों की हालत गंभीर है उन तीन मरीजों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details