नागौर. खान विभाग नागौर जिले में लाइम स्टोन की 11 खानों की नीलामी करेगा इसके लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे और नीलामी की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी. जो लोग लाइम स्टोन की इन खानों के लिए बोली लगाना चाहते हैं, उन्हें 22 मार्च तक आवेदन करना होगा.
नागौर जिले में नीलाम होंगी लाइम स्टोन की 11 खान, 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन - mines
खान विभाग नागौर जिले में लाइम स्टोन की 11 खानों की नीलामी करेगा इसके लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे और नीलामी की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी. जो लोग लाइम स्टोन की इन खानों के लिए बोली लगाना चाहते हैं, उन्हें 22 मार्च तक आवेदन करना होगा.
जिले के खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खानों की नीलामी में भाग लेने के लिए 22 मार्च तक एमएसटीसी की वेबसाइट पर टेंडर डॉक्यूमेंट जमा किए जा सकते हैं. कागजात जमा होने के बाद खानों की नीलामी की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी.
जानकारों का कहना है कि लाइम स्टोन की अधिकांश खाने जिले के खींवसर इलाके में हैं और इनका क्षेत्रफल 10 से 434 हैक्टेयर तक का है. विभाग इनकी नीलामी 50 साल के लिए कर रहा है जिसके लिए विभाग इच्छुक लोगों के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च को खत्म हो जाएगी.