बूंदी. एक तरफ जहां जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. इस कड़ी में बूंदी में युवक का कोरोना टेस्ट नहीं होने पर नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और करीब 30 मिनट तक स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जनकर प्रदर्शन किया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से वार्ता की. इस दरान युवक ने स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए. जानकारी के अनुसार नमाना निवासी मनीष चित्तौड़ा के पिता 3 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आए थे और कोटा में उनकी कोरोना सैम्पलिंग ली गई थी. इसी के साथ युवक को भी प्रशासन ने आइसोलेट किया था.
पढ़ेंःCorona Update : प्रदेश में कोरोना के 595 नए मरीज, कुल आंकड़ा 55,482...अबतक 821 की मौत
युवक के अनुसार उसका कोरोना टेस्ट नहीं लिया गया. जिसके चलते युवक परेशान था और उसने कई बार स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसका कोरोना टेस्ट लेने के लिए नहीं पहुंचे. जिससे आक्रोशित होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और 30 मिनट तक टंकी पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया.