बूंदी. बूंदी कलेक्टर रेणु जयपाल धोखाधड़ी की शिकार (Man cheated collector Bundi) हो गई. फर्जी राज्यसभा सांसद बनकर आरोपी ने कलेक्टर से अपने कई काम करवा लिए. कलेक्टर के निर्देश पर तहलीसदार से लेकर उच्च अधिकारियों ने फर्जी सांसद की खूब आवगत की और तुरंत की काम भी कर दिए. दरअसल, जगजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने कलेक्टर रेणु जयपाल को खुद को राज्यसभा सांसद और पंजाब निवासी नरेंद्र सिंह गिल होना बताया. जब यह व्यक्ति एसपी से मिलने तो पहुंचा तो फर्जी सांसद का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने आरोपी (Bundi Police Arrested fake MP) को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा बूंदी के दौरे पर शुक्रवार को आए हुए थे. इसी दौरान फर्जी राज्यसभा सांसद बनकर जगजीत सिंह नाम का व्यक्ति संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा और बूंदी कलेक्टर रेणु जयपाल से मिलने पहुंचा. इसके साथ ही उसने हिंडौली इलाके में अपना जमीन से संबंधित कोई कार्य होना बताया.
पढ़ें- बूंदीः धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी आईएएस बनकर विधायक से ठगे थे 9 लाख
संभागीय आयुक्त मीणा ने कलेक्टर रेणु जयपाल (Bundi Collector Renu Jaipal news) को उसकी समस्या दूर करने के निर्देश दिए. इस पर कलक्टर पीए ने हिंडौली के तहसीलदार को फोन भी कर दिया. इसके बाद फर्जी सांसद नरेंद्र सिंह गिल हिंडौली तहसीलदार से भी मिला. इस दौरान हिंडौली के तहसीलदार ने कलेक्टर कार्यालय से फोन आने के बाद उसकी काफी आवभगत की. दोनों लोग बीते बूंदी जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से मिल रहे थे. जिसमें एक व्यक्ति अपने आपको राज्यसभा सांसद और पंजाब निवासी नरेंद्र सिंह गिल बता रहा था.उसने बाकायदा इसके लिए विजिटिंग कार्ड भी बनाया हुआ था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है. बूंदी पुलिस ने फर्जी राज्यसभा सांसद बनकर घूम रहे व्य़क्ति के साथ बूंदी के ही एक स्थानीय व्यक्ति को भी पकड़ा है.