बूंदी.नेशनल हाइवे नंबर 27 पर कोटा से डाबी के बीच टायर फटने से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची डाबी थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गुजरात ले जा रहा था कोटा स्टोनः डाबी थाने के एएसआई दामोदर ने बताया कोटा के रामगंजमंडी से कोटा स्टोन भर कर ट्रेलर गुजरात जा रहा था. बीती रात करीब करीब दो बजे करूंदा के नजदीक सड़क पर पड़े पत्थर पर ट्रेलर चढ़ गया. तेज गति में होने के चलते ट्रेलर का टायर फट गया. उसके बाद यह ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और नेशनल हाईवे से नीचे उतरकर पलट गया.
पढ़ेंः धौलपुर में बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर तो घुड़चढ़ी के दौरान ट्रैक्टर ने बारातियों को रौंदा
पढ़ेंः कंटेनर ने कार को मारी टक्कर, 3 चचेरे भाइयों की मौत
चालक की हुई मौतः इसके साथ ही ट्रेलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेलर में रखा हुआ माल नीचे बिखर गया. साथ ही चालक भी दब गया. घटना के संबंध में सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, ट्रेलर के नंबर के आधार पर मालिक की पड़ताल की गई. जांच में पता चला कि हादसे में मृतक बूंदी जिले के जावरा रायथल निवासी चालक सोनू मीणा (30) पुत्र गंगाराम है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.