राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में सड़क हादसा, बेटे के लिए शादी का रिश्ता तय करके घर लौट रहे बाप-बेटे की मौत

बूंदी के मंडी हाइवे पर दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर अपने पुत्र के लिए रिश्ता देखने जा रहे पिता की सड़क हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. हिंडोली थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाशी के लिए नाकेबंदी करवा दी है.

bundi latest news, बूंदी की खबर, मेंडी हाईवे

By

Published : Nov 3, 2019, 7:42 PM IST

बूंदी.जिले के हिंडोली थाना इलाके के मेंडी हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना इलाके के हाथी खेड़ा निवासी सोजी लाल मीणा और उसका साथी मदन लाल मीणा बूंदी के गोटडा गांव में अपने पुत्र के लिए शादी का रिश्ता तय करने के लिए गए थे और वापस अपने गांव हाथी खेड़ा लौट रहे थे. यहां वह बाइक से 148 डी हाइवे पर पहुंचे तो यहां पर अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही सोजी लाल की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

वाहन की टक्कर से दो लोगों की दर्दनाक मौत

बता दें कि हादसे की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को बूंदी ट्रॉमा वार्ड ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने सोजी लाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कोटा रेफर कर दिया. लेकिन दूसरे व्यक्ति ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. यहां पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. इसको लेकर पुलिस ने नाकेबंदी भी करवाई है.

पढ़ें- बूंदी के दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोवर्धन बारदार

हिंडोली थाना के एएसआई राम सिंह ने बताया कि मृतक सोजी लाल और मदनलाल मीणा अपने पुत्र की शादी का रिश्ता देखने के लिए बूंदी का गोठडा गांव में गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है. जिसमें सोजी लाल की मौत हो गई है, जबकि मदनलाल गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जारी है. जिले अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, अपने बेटे के लिए रिश्ता देखने गए पिता सोजी लाल की सड़क हादसे में मौत की खबर जैसे ही पुत्र परिवार ने सुनी तो मानो मातम पसर गया. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details