राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं, 20 अप्रैल के बाद मॉडिफाड लॉकडाउन की होगी समीक्षा

बूंदी में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. अब तक 95 लोगों की रिपोर्ट प्रशासन द्वारा भेजी गई है, जिनमें से 28 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है. चिकित्सा सूत्रों की मानें तो यह सभी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. उधर प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल के बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कराने को लेकर भी समीक्षा की जा रही है.

बूंदी न्यूज, कोरोना वायरस, bundi news, corona virus
जिले में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं

By

Published : Apr 17, 2020, 9:09 PM IST

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में भी लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, बूंदी में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है और अभी तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया है.

जिले में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं

बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया, कि बूंदी में अभी तक 95 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट भेजी गई थी जिनमें से 66 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी 28 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. चिकित्सा सूत्रों की माने तो सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. जिले के लिए कोरोना वायरस को लेकर यह राहत भरी खबर है चारों ओर से बूंदी जिला घिरा हुआ है फिर भी लगातार सुरक्षाकर्मी बूंदी में कोरोना वायरस की एंट्री होने नहीं दे रहे हैं. यही कारण रहा कि बूंदी में अभी तक भी कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया है.

बता दें, कि जिले की सीमाओं पर लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और जो संदिग्ध नजर आ रहा है उनकी रिपोर्टों को भेजा जा रहा है, वह रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से बूंदी में जो रिपोर्ट भेजी जा रही थी उनकी रिपोर्ट आने में धीमी गति आई है. इसको लेकर भी बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह ने मामले को गंभीर माना है और उच्च अधिकारियों से बात करते हुए कहा है, कि बूंदी में जो पेंडिंग रिपोर्ट है उनके रिजल्ट जारी की जाए ताकि प्रशासन जल्द से जल्द अपनी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले.

पढ़ेंःभारत सरकार की परमिशन का इंतजार, हम अपने लोगों को लाने के लिए बिल्कुल तैयारः खाचरियावास

उधर, 20 अप्रैल के बाद मॉडिफाईड लॉकडाउन को लेकर भी सर्तक है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा है, कि प्रशासन द्वारा समीक्षा की जा रही है और सरकार द्वारा जो गाइडलाइंस तय की गई है उसके मुताबिक बूंदी में भी उन्हीं चीजों को छूट दी जाएगी बाकी अन्य चीजों को बंद रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details