राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के मातृ एवं शिशु अस्पताल में 1 महीने में 10 बच्चों की मौत, BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा

बूंदी के मातृ एवं शिशु अस्पताल में एक महीने के भीतर 10 बच्चों की मौत के मामले में अब विवाद हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मातृ शिशु अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.

बूंदी में हंगामा, protest in bundi
बूंदी में हंगामा

By

Published : Jan 5, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 2:29 PM IST

बूंदी. कोटा में शिशुओं की मौत को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. लेकिन अस्पतालों में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. बूंदी के मातृ एवं शिशु अस्पताल में 10 बच्चों की मौत का मामला भी गरमा गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे अस्पताल विभाग की लापरवाही बताते हुए हंगामा कर दिया और मातृ शिशु अस्पताल के गेट के बाहर धरना लगाकर बैठ गए.

बूंदी में हंगामा

उन्होंने चिकित्सा मंत्री सहित अस्पताल पीएमओ को बर्खास्त करने की मांग की और जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका गया, लेकिन कार्यकर्ता एक बार तो अस्पताल में घुस गए, फिर उन्हें जैसे-तैसे करके बाहर निकाला गया. बीजेपी कार्यकर्ता धरना लगाकर मुख्य गेट पर बैठ गए और चिकित्सा मंत्री के साथ ही पीएमओ को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें. डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामा करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएमओ के सी मीणा मिलने पहुंचे. बीजेपी कार्ककर्ताओं ने कहा, कि आप हमसे पैसे ले लीजिए और अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कीजिए. इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस मामला सुलझाने की कोशिश में जुटी रही.

Last Updated : Jan 5, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details