बूंदी.जिले के नैनवां उपखंड के करवर थाना क्षेत्र आंतरदा से तलवास रोड पर नोहरा घाटी के पास रंजिश में हमला करने का मामला सामने आया है. अरनेठा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों पर रंजिश के चलते घात लगाकर पहले से बैठे 6 से अधिक बदमाशों ने गंडासी, तलवार और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. जिसमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब गोपाल पुत्र बद्री गुर्जर उम्र 50 वर्ष, कल्याण पुत्र हीरा गुर्जर, उम्र 45 वर्ष तथा काशी राम पुत्र बाबू गुर्जर उम्र 19 वर्ष थाना करवर के नोहरा गांव निवासी पुर्व सरपंच के परिवार में हुई मौत के दाहं संसकार में शामिल होकर वापस लोट रहे थे. मुख्य सड़क पर हीरा रेगर के कुएं के पास बोलेरो में सवार होकर घात लगा कर बैठे तीन लोगों ने अपनी बोलेरो गाड़ी से बाइक को टक्कर मार दी. जब तीनों नीचे गिर गए तो उन पर अचानक धारदार हथियारों से हमला बोल दिया.